Entertainment – स्टैंडअप कॉमेडियन जाकिर खान ने अपने आने वाले टीवी शो की घोषणा की है। कयास लगा रहे हैं कि वह टीवी पर कपिल की जगह लेने वाले हैं। इस शो का नाम ‘आपका अपना जाकिर’ है। वह इस शो के जरिए टीवी की दुनिया में कदम रखने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। यह शो सोनी टीवी पर प्रसारित होगा। निर्माताओं ने कॉमेडियन के साथ मिलकर इसका टीजर भी रिलीज किया है।
उन्होंने कैप्शन में लिखा…’ आप देखेंगे। हम देखेंगे। सब देखेंगे ‘आपका अपना जाकिर’, सिर्फ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर। बहुत ही जल्द।’ इस शो की रिलीज डेट अभी सामने नहीं आई है। इसमें जाकिर की कॉमेडी और आम लोगों के जीवन से जुड़े उनके अनुभव और किस्से लोगों को सुनने को मिलेंगे। यह एक ऐसा शो होगा, जो सभी उम्र के लोगों का मनोरंजन करेगा।
कॉमेडियन जाकिर खान
जाकिर, की बात करें तो कॉमेडियन ने साल 2012 में ‘कॉमेडी सेंट्रल’ में भारत के बेस्ट स्टैंड-अप कॉमेडियन का खिताब जीतकर लोकप्रियता हासिल की थी। जाकिर लोगों के बीच अपने वीडियो के चलते सुर्खियों में बने रहते हैं। उन्होंने अब तक ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ‘हक से सिंगल’, ‘कक्षा ग्यारवी’, ‘तथास्तु’ और ‘मनपसंद’ जैसे स्टैंडअप स्पेशल जारी किए हैं। इसके साथ ही जाकिर हाल ही में ‘चाचा विधायक हैं हमारे’ के तीसरे सीजन में भी नजर आए थे।