web series – फिल्ममेकर आनंद एल राय अपने कलर येलो प्रोडक्शन्स और जियो के साथ मिलकर फिल्म ‘नखरेवाली’ लेकर आ रहे हैं। इसकी रिलीज डेट अनाउंस कर दी गई है। ये फिल्म अगले साल 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे पर आएगी। राहुल शांकल्या द्वारा निर्देशित इस रोमांटिक कॉमेडी का पहला पोस्टर भी जारी किया गया है। इसमें लीड स्टार अंश दुग्गल और प्रगति श्रीवास्तव हैं, जिनका इस फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू भी होगा।
नखरेवाली’, पोस्टर हुआ आउट
इसकी कहानी भी राय की अन्य फिल्मों की तरह छोटे शहर की है। इस प्रोजेक्ट के बारे में राय ने कहा… ‘जब हमने ‘नखरेवाली’ के बारे में सोचा तो मुझे पता था कि यह हमारे प्रोडक्शन्स के लिए होम ग्राउंड है। यह उन कहानियों को रिफलेक्ट करती है जो ऑथेंटिक, रिलेटेबल और ऐसी हैं जो बातचीत को बढ़ावा देती हैं। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि यह एंटरटेनिंग है। ज्योति देशपांडे और जियो स्टूडियोज के सपोर्ट के साथ हम कुछ मैजिकल फिल्में बनाना चाहते हैं। यह सभी उम्र के लिए टाइमलेस होंगी। ऐसे समय में जब रोम-कॉम उतनी नहीं बन रही हैं जितनी बार हम चाहते हैं। ऐसे में हमें आपके लिए ‘नखरेवाली’ का फर्स्ट लुक लाने में खुशी हो रही है। यह फिल्म हिंदी हार्टलैंड की फ्रेश स्टोरीलाइन के साथ रोम-कॉम जॉनर को फिर से परिभाषित करेगी।’