इसी साल 10 अक्टूबर को थिएटर्स में रिलीज होगी सूर्या स्टारर ‘कंगुवा’

Web – साउथ स्टार सूर्या इन दिनों अपनी फिल्म कंगुवा को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में उनके साथ बॉबी देओल भी लीड रोल में हैं। कुछ दिनों पहले ही इस फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था। वहीं अब मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस कर दी है। इसके साथ फिल्म का नया पोस्टर भी रिलीज कर दिया है। इस बात की जानकारी मेकर्स ने सपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी है। उन्होंने कैप्शन में लिखा…

सूर्या स्टारर 'कंगुवा'

‘योद्धा राजा का स्वागत करने के लिए हो जाइए तैयार, ये फिल्म 10 अक्टूबर 2024 को रिलीज के लिए तैयार है। ‘कंगुवा’ इस साल की सबसे बड़ी और सबसे महंगी फिल्म है। ये फिल्म 350 करोड़ रुपए के बजट में बनकर तैयार होगी। फिल्म की शूटिंग अलग-अलग कॉन्टिनेंट्स के 7 अलग देशों में की गई है। फिल्म में कुल 10 हजार लोगों से ज्यादा के साथ शूट किया गया, सबसे बड़ा वॉर सीक्वेंस भी है। ये एक पैन इंडिया फिल्म है जो इसी साल लगभग 38 भाषाओं में रिलीज होगी। इस में सूर्या और बॉबी के अलावा दिशा पटानी, जगपति बाबू और योगी बाबू भी अहम किरदारों में नजर आएंगे।

Leave a Comment